हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग हापुड़ के परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को एक योग कार्यक्रम आयोजित किया गया जो कि सामान्य सदस्य राजीव कुमार सिंह के संचालन में अध्यक्ष आनंद बिहारी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सूक्ष्म व्यायाम, योगासन प्राणायाम और ध्यान किया गया जिसमें अध्यक्ष आनंद बिहारी श्रीवास्तव, सामान्य सदस्य राजीव कुमार सिंह, महिला सदस्य संतोष रावत, वरिष्ठ सहायक लाखन सिंह, मोनू कुमार, जगन्नाथ बृजपाल सिंह, शैलेश प्रताप सिंह आदि ने योग कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सभी को योग के लिए प्रेरित किया।