हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महिलाओं पुरुषों व बच्चों ने योग कर यह संदेश दिया कि योग से ही मनुष्य स्वस्थ रह सकता है और कोविड-19 जैसे रोगों को भगाया जा सकता है।
जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों से मिली खबरों के मुताबिक लोगों ने घरों के आंगन, खुली छतों पर तथा विद्यालय परिसरों में योग कर यह संकल्प लिया कि वे रोजाना की शुरुआत योग से करेंगे।
योग प्रशिक्षक राहुल शर्मा, राकेश बजरंगी, अर्चना कंसल व रेनू सैनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया। बड़ी तादात में लोगों ने अपने-अपने योगाभ्यास की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अन्य लोगों को योग के लिए प्रेरित किया।