हापुड़ (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना के निवासी पवन को गाजियाबाद पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पवन पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्कूटी और बाइक चोरी कर 500 रुपए में बेचने का आरोप है। गाजियाबाद नगर कोतवाली पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वह जीटी रोड पर चैकिंग कर रही थी तभी स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए जिसके बाद जब उन्हें रोका गया तो वह भागने लगे। स्कूटी फिसलने पर दोनों संदिग्ध पुलिस के हत्थे चढ़े जिनकी निशानदेही पर अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा हुआ।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए सभी आरोपी दोस्त हैं इसलिए इनके गैंग का नाम याराना गैंग है। इस गैंग के सरगना शिवम समेत पुलिस ने 6 आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है जिनसे सात वाहन और चाकू बरामद हुए हैं।

