हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना में चल रहे उर्स मेले में अल कुरेशी कमेटी द्वारा दंगल का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए पहलवानों ने अपना दम दिखाया। पहलवानों के दाव पेच देख सभी हैरत में पड़ गए। दंगल में जीतने वाले पहलवानों को नकद इनाम देकर पुरस्कृत किया गया। उर्स मेला इंचार्ज सुशील यादव ने पहलवानों का हाथ मिलाकर दंगल का शुभारंभ किया।
दंगल देखने वालों की भीड़ लगी रही। उन्होंने तालियों से पहलवानों का मनोबल बढ़ाया। विभिन्न जनपद व राज्यों से आए पहलवानों ने दंगल में हिस्सा लिया।