शहीद आंदोलनकारी किसानों की आत्मा की शांति के लिए गंगा किनारे किया पूजन

0
143









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शहीद आंदोलनकारी किसान भाइयों की आत्मा की शांति के लिए कांग्रेस नेत्री आभा चौधरी ने मंगलवार को बृजघाट गंगा तट पर हवन,यज्ञ का आयोजन किया। आभा चौधरी ने बताया कि मोदी सरकार किसानों की मांगों को स्वीकार कर लेती तो बेकसूर किसान भाइयों को शहीद न होना पड़ता लेकिन सत्ता के नशे में चूर तानाशाह सरकार किसानों को लगातार अनदेखा करती रही। आभा चौधरी ने कहा कि घमंडी सरकार ने किसानों को मुआवजा देना तो दूर उनका हाल जानना तक मुनासिब नहीं समझा। वही सत्ता में ना रहने के बाद भी कांग्रेस सरकार ने किसान भाइयों को मुआवजा देने का काम किया और उनको हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया है ।

तीन कृषि कानून के विरोध में देश भर के सभी किसानो ने तानाशाह मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। देश के अलग अलग कोने से किसान गाजीपुर बॉर्डर पर एकत्रित हुए थे। जिन्होंने तीन कृषि काले कानून का विरोध जताते हुए आपत्ति जताई थी लेकिन मोदी सरकार ने किसानों की मांगों को दरकिनार करते हुए किसानों की मांग को ठुकरा दिया था। गाजीपुर बॉर्डर में किसानों द्वारा दिये जा रहे धरने प्रदर्शन में करीब 700 से अधिक किसान शहीद हुए थे। उसके बावजूद तानाशाह मोदी सरकार ने किसी कानून वापस लेने के लिए इंकार कर दिया था लेकिन अब चुनावों में हार के डर से मोदी सरकार को क़ानून वापिस लेने पड़े। आभा चौधरी ने कहा की मोदी-योगी की तानाशाह सरकार का 2022 में जाना लगभग तय है, जनता भाजपा को नकार चुकी है।
कांग्रेसी नेताओं ने 2022 में प्रदेश से बीजेपी सरकार को जड़ से उखाड़ फैंकने का संकल्प लिया। इस अवसर पर गढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी डॉक्टर फ़्राहिम, अभिषेक शर्मा, शेखर शर्मा, अनिल कुमार, सतीश कुमार पाठक, नरेश कश्यप, सुनील शर्मा, उमेश चंद शर्मा, राकेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

चखें पिज़्जा पराठा का स्वाद: 9358234622, 8535058588






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here