
गोवर्धन के अवसर पर की गौमाता की पूजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भरना व शेखपुर गौशाला में गोवर्धन के दिन गौ माता की पूजा की गई। गौशाला में 37 गौ माता को नजदीकी चिकित्सा केंद्र सिंभावली के अंतर्गत डॉक्टर नितिन गौतम व उनकी टीम का और गौशाला संचालक नरेंद्र सिंह व बबली चौधरी, राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के जिलाध्यक्ष मोहित चौधरी ने गौ माता को माला पहनाकर वह खाने के लिए मीठा व फल वितरित किया।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288




























