वर्ल्ड गोल्ड मेडलिस्ट के भाई को डंडे से पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत के रहने वाले वर्ल्ड गोल्ड मेडलिस्ट महावीर विनोद राणा के बड़े भाई संजय राणा पुत्र महावीर सिंह पर एक व्यक्ति द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित को पैरों में काफी ज्यादा चोट लगी है जिसे चलने में काफी ज्यादा समस्या हो रही है। ऐसे में पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संजय राणा ने बताया कि गांव का रहने वाला एक व्यक्ति शराब पीकर दो दिन पहले उसके घर में जबरन घुस आया। इस दौरान उसने उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की। संजय शनिवार को पशुओं के लिए चारा लेने गया था तो आरोपी पीछे से आया और उसके पैरों में हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पीटा जिससे उसके पैर में काफी ज्यादा चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे हापुड़ के लिए रेफर कर दिया गया। मामले में पुलिस जांच कर रही है। वर्ल्ड गोल्ड मेडलिस्ट महावीर विनोद राणा ने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500