डी॰ए॰वी॰ पब्लिक स्कूल हापुड़ में अभिविन्यास कार्यक्रम हेतु कार्यशाला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ९ मई २०२४ को विद्यालय में शिक्षक तथा विद्यार्थियों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम तथा विषय समृद्ध सत्र का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सी॰बी॰एस॰ई॰ निरीक्षक संगीता रेखी के द्वारा संपन्न किया गया ।वर्तमान में शिक्षा केवल किताबी ज्ञान नहीं है बल्कि यह कौशल का विकास है जहाँ विद्यार्थी के साथ -साथ अध्यापक को भी निरंतर नई तकनीक, रचनात्मक गतिविधियों को पाठ्यक्रम में शामिल करते हुए सीखने पर ज़ोर दिया गया। लेखन कौशल, वाचन कौशल में कुशल न होने पर भी विद्यार्थी जीवन में नई उपलब्धियों को प्राप्त कर सकते हैं।कक्षा-कक्ष परिवेश में शिक्षण की विधियों के द्वारा छात्र की अभिरुचि को जानकर उसे विकसित करने के अवसर उपलब्ध कराना भी विद्यालय व शिक्षकों की ज़िम्मेदारी है। रेखी के द्वारा विद्यार्थियों व शिक्षक वर्ग को सी॰बी॰एस॰ई॰ द्वारा जारी किए गए सर्कूलर में विद्यार्थी के चौमुखी विकास को प्राथमिकता दी है। वर्तमान शिक्षा एक ही विषय के द्वारा अन्य विषयों से सामंजस्य करना सिखाती है। विद्यार्थियों के साथ भिन्न-भिन्न क्रियाकलाप के द्वारा आत्मविश्वास, तथा अपनी बात को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत कर शिक्षण को उत्तम श्रेणी का बनाने पर भी ज़ोर दिया गया। तत्पश्चात् अध्यापकों के साथ भी कई प्रकार की गतिविधियों के द्वारा विलक्षण बुद्धि तथा दिव्यांग छात्रों के शिक्षण को बहुआयामी बनाने की विभिन्न शिक्षण विधाओं पर भी चर्चा की गई।
अंत में प्रधानाचार्य डा विनीत त्यागी के द्वारा रेखी के प्रति आभार संबोधन के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया गया ।
बिना चीरे और टांके के दांत व जबड़ा लगवाएं: 7668219093