हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर गुरुवार को लाइन शिफ्टिंग का कार्य करते समय एक कर्मचारी करंट आने की वजह से झुलस गया। इस दौरान आसपास मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह उसे संभाला और नीचे उतारा जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर बिजली की लाइन शिफ्टिंग का काम चल रहा है। गुरुवार को बदरसेन पुत्र बांके निवासी बदायूं अन्य कर्मचारियों के साथ स्टेट बैंक के समीप लाइन शिफ्टिंग का काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह करंट की चपेट में आकर झुलस गया। तभी अन्य कर्मचारी तुरंत खंबे पर चढ़े और उसे नीचे उतारा जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457