हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के बड़ौदा सिहानी रोड पर एक मजदूर निर्माण से जुड़ा काम कर रहा था कि तभी बिजली का तार टूट गया और मजदूर उसकी चपेट में आ गया। आनन फानन में ग्रामीणों ने झूलसे मजदूर को सीएचसी सपनावत में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया है।
आपको बता दें कि सपनावत से हापुड़ जा रहे रास्ते पर मंगलवार की सुबह मज़दूर अपना निजी कार्य कर रहा था। इसी बीच बिजली का तार अचानक टूट कर गिर गया जिसकी चपेट में मजदूर आ गया। शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण इकट्ठा हुए और मजदूर को सीएचसी सपनावत में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
सागर ग्रोसरीज दे रहे हैं दो हजार की खरीद पर वाशिंग मशीन, सोने का सिक्का जीतने का मौका: 9810553207