
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की फ्रीगंज रोड स्थित रेलवे पार्क में महिला पतंजलि योग समिति के द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं को शुगर की बीमारी को ठीक करने के लिए मंडूक आसन, शलभ आसन, वक्रासन कराए गए। कमर के दर्द के लिए अर्ध चंद्र आसन और उस्ट् आसन का अभ्यास कराया गया। बड़ी संख्या में साधकों ने अपने उपस्थिति दर्ज कराई और योग का लाभ उठाया।
योगाचार्य आशा सोमानी के द्वारा योग कराया गया। शिविर में उपस्थित बिमला, लवी, बीना, विनय, राजकुमारी, हेमलता, सुधा, मंजू, कृष्णा, सीता, मनीषा आदि उपस्थित रहे।























