हापुड़ सहित 35 जिलो में 30 अप्रैल को पहुंचेगा महिला आयोग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महिला उत्पीड़न से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण के लिए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग 30 अप्रैल को 25 जिलों में जनसुनवाई करेगा। इस दौरान कई शिकायतों का निराकरण मौके पर ही किया जाएगा। आयोग 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे से सिद्धार्थ नगर, फतेहपुर, आजमगढ़, अयोध्या, बागपत, कानपुर नगर, हमीरपुर, गाजीपुर, झांसी, लखीमपुर खीरी, मैनपुरी, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, पीलीभीत, ललितपुर, कौशांबी, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, गाजियाबाद, हापुड़, सोनभद्र, कासगंज व बिजनौर में जनसुनवाई करेगा। सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बालिका एवं महिला गृह तथा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी किया जाएगा।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
