बृजघाट पहुंचने पर महिला राफ्टिंग टीम का हुआ स्वागत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गंगोत्री से गंगा सागर तक गंगा की स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने निकली सीमा सुरक्षा बल की महिला राफ्टिंग टीम का गंगा नगरी बृजघाट पहुंचने पर नागरिकों, संत सर्वेशानंद जी महाराज, विधायक हरेंद्र तेवतिया तथा वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह आदि ने भव्य स्वागत किया।
महिला राफ्टिंग टीम ने जैव विविधता पार्क में लोगों को गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरुक किया और कहा कि वे गंगा को गंदगी से बचा कर रखें। गंगा घाटों को स्वच्छ रखें और कूड़ा-करकट आदि गंगा में प्रवाहित न करें। गंगा दूषित होने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेंगा और जलीय जीव जंतुओं के अस्तित्व पर खतरा पैदा होगा। महिला राफ्टिंग टीम ने पार्क में पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का आयोजन नमामि गंगे योजना के तहत किया गया।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR