मातृ शक्ति ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के आर्य समाज मंदिर परिसर में महिलाएं व बालिकाएं आत्मरक्षा के गुर सीख रही है ताकि गुंडों को सबक सीखाया जा सके। आर्य वीरांगना दल की अगुवाई में रविवार को एक शिविर लगाया गया। शिविर में परिधि माहेश्वरी ने बालिकाओं को डंड प्रहार तथा जूडो कराटे आदि का प्रशिक्षण दिया।
डा.राधारमन आर्य ने बताया कि प्रत्येक रविवार की शाम को आयोजित शिविर में महिलाएं व बालिकाएं प्रशिक्षण लेने के लिए पहुंच रही है। शिविर का उद्देश्य मातृ शक्ति में राष्ट्रभाव जागृत करने तथा आत्मरक्षा के भाव पैदा करना है।
ये भी पढ़ेः जेई की शह पर अवैध कॉलोनी में तेजी से अवैध निर्माण, पढ़ें विशेष रिपोर्ट
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR