हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन रेलवे पार्क हापुड़ में प्रातः 6:00 बजे से 7:30 तक महिला पतंजलि योग समिति हापुड़ मेनोपॉजल सोसाइटी हापुड़ और हापुड़ गायनी समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम संयोजिका महिला पतंजलि की योग शादी खाने जिन्होंने पूरी टीम के साथ योग के प्रति अपनी निष्ठा को दर्शाते हुए कार्यक्रम को सुचारू रूप से प्रस्तुत किया। मंच संचालिका एवं योग गुरु महिला पतंजलि के जिला प्रभारी आशा सोमानी रही। कार्यक्रम में मेनोपॉजल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. नीता शर्मा और OBS गायनी सोसायटी हापुड़ के अध्यक्ष डॉ. अंजना शर्मा डॉक्टर विमलेश शर्मा डॉक्टर दीपशिखा गोयल डॉक्टर अनुभा डॉक्टर पुष्पवत्स और डॉक्टर पूनम ग्रोवर और मलती भारती उपस्थित रहे। सर्वप्रथम महर्षि पतंजलि के मंत्रों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत सरोज माहेश्वरी ने की। ततपश्चात दीप प्रज्वलन अतिथियों के द्वारा किया गया। आने वाले अतिथिगणों का स्वागत माला एवं पटका पहन कर और उपहार देकर किया गया। योग साधिकाओं ने एक नुक्कड़ नाटक के द्वारा नित्य योग करने से जो लाभ हुए अपने अनुभव बांटे फिर सीनियर सिटीजन जो धरती पर नहीं बैठ पाते उनके लिए चेयर योग के द्वारा स्वस्थ रहने का समाधान दिया गया।
इस कार्यक्रम में सीता अनीता आभा अल्पना सविता और सरोज ने भाग लिया मंडोला योग का प्रदर्शन बहुत ही सुंदर रहा जिसमें विमला बिना मधु पूनम लवी का मीरा मोनिका शालू नीलम सीता मनीषा आदि बहनों ने भाग लिया योग के प्रोटोकॉल के अनुसार सूर्य नमस्कार का भी प्रदर्शन हुआ जिसमें स्नेहा बिना सुहानी और कल्पना ने भाग लिया।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
