हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला शंकर गंज में संगीतमयी श्री शिव महा पुराण कथा का शुभारंभ रविवार से शुरु हो गया। शिव माह पुराण कथा से पहले हापुड़ में भव्य यात्रा निकाली गई। इस दौरान जगह-जगह कलश यात्रा का फूल वर्षा से स्वागत किया गया। कलश यात्रा चंडी मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न गलियों से होते हुए कथा स्थल पर संपन्न हुई। इस दौरान महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी और भक्तों का हुजूम हाथों मे बाबा भोलेनाथ के झंडे लेकर चल रहे थे। बैंड बाजों की ताल पर गायक ने भजनों के माध्यम से माहौल को आस्था के रंग में रंग दिया जिससे पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया। कलश यात्रा संपन्न होने के बाद पंडित श्री मोहित भारद्वाज द्वारा महाशिवपुराण कथा का शुभारंभ किया गया। बता दें कि हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित किशनगंज के सामने शंकरगंज में 16 मार्च से 22 मार्च तक संगीतमयी श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जहां बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना है। जिसे देखते हुए बंदोबस्त किए गए हैं। कथा का शुभारंभ रविवार आज हो चुका है।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695

