महिलाओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com):जिला खेल हापुड़ एवं जिला कराटे संघ के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को एक दिवसीय आत्मरक्षा कैंप जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया जिसमें आत्मरक्षा के गुर सीखने गये।
सोमवार को विकास भवन हापुड़ के प्रांगण में उप जिला अधिकारी व जिला परियोजना अधिकारी डूडा इला प्रकाश की उपस्थिति में जिला खेल कार्यालय हापुड़ एवं जिला कराटे संघ के समन्वय से आयोजित किए गए एक दिवसीय आत्मरक्षा कैंप में विकास भवन की महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आत्मरक्षा की तकनीक सिखाई गयी।कराटे संघ के शिक्षक द्वारा उपस्थित महिलाओं को सिखाया गया कि आपातकाल की स्थिति में आपके ऊपर यदि कोई हमला करता है तो आप अपना बचाव किस प्रकार करेंगी ।इसका हम आपको एक दिवसीय प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान जिला कराटे संघ के अधिकारी द्वारा विकास भवन की महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आत्म रक्षा हेतु तकनीकी अपनाने हेतु जानकारी दी। एक दिवसीय आत्मरक्षा कैंप में जिला खेल अधिकारी मधु अवस्थी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।