
पिलखुवा कलश यात्रा में उमड़ी महिलाएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा में श्री गौ कृपा कथा प्रारंभ होने से पूर्व रविवार की अपराह्न भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें शामिल महिलाएं पीत वस्त्र पहने सिर पर कलश धारण किए हुए मंगल गीत गा रही थी।
रविवार की दोपहर को महिलाएं अपने-अपने कलश लेकर लाला आनंद स्वरूप बाल मुकुंद धर्मशाला पर एकत्र हुई, जहां कथा आयोजकों ने महिलाओं को नारियल, चुन्नी व पटाका भेट किया और विधि पूर्वक कलश पूजन सम्पन्न कराया। इसके उपरान्त महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण किए और मंगल गीतों का गुणगान करते हुए प्रमुख बाजारों से कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा कथा स्थल पिलखुवा के आर एस गार्डन पहुंची और महिलाओ ने कलश व्यास पीठ के समक्ष स्थापित कर दिए।
साध्वी श्रध्दा गोपाल सरस्वती दीदी जी श्री गो कृपा कथा की अमृत वर्षा करेगी और यह कथा 13 सितम्बर तक चलेगी।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010




























