हापुड़: कोरोना संक्रमण से जंग जीत चुकी महिला की मौत

0
4193









कोरोना से संक्रमित पिलखुवा की एक 78 वर्षीय महिला सत्यवती जो कोरोना से जंग जीतकर अपने घर पहुंच चुकी थी, उस महिला ने मंगलवार की शाम को दम तोड़ दिया।

 जनपद हापुड़ के गांव अनवरपुर में स्थित सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के नोडल ऑफिसर डॉ. नरेंद्र कुमार ने हापुड़ की मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखे एक पत्र में बताया है कि पिलखुवा की 78 वर्षीय सत्यवती 14 मई को राजकीय मेडिकल कॉलेज नोएडा में भर्ती हुई थी और 24 मई को नोएडा के मेडिकल कॉलेज से छुट्टि हो गई थी। महिला का प्रथम कोरोना टेस्ट 10 मई को पॉजिटिव पाया गया और 24 मई को इलाज के उपरांत कोरोना का टेस्ट निगेटिव मिला था। इसके बाद महिला को अस्पताल से छुट्टि दे दी गई। (ehapurnews.com)

आज शाम महिला अचानक अस्वस्थ हो गई और महिला के परिवारजन महिला को लेकर सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस हापुड़ पहुंचे। जांच में महिला को मृत पाया गया।

सोमती नर्सिंग होम की अपील, लॉकडाउन का करें पालन





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here