हापुड़: ऑपरेशन के कुछ समय बाद महिला की मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगा किया हंगामा

0
1272
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम में एक मृत महिला के परिजनों ने गुरुवार की शाम जमकर हंगामा किया और महिला के उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि गलत उपचार के कारण महिला ने दम तोड़ दिया। हंगामे की सूचना पर आशीर्वाद नर्सिंग होम में तैनात चिकित्सकों में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर वहां से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

गांव डहाना निवासी सचिन कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी के पेट में रसौली की शिकायत थी। इसके बाद वह उपचार के लिए हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम पहुंचे जहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन की सलाह दी। परिजनों ने ऑपरेशन की हां भर दी। इसके पश्चात मंगलवार को महिला की जांच हुई। जांच के पश्चात बुधवार को महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार की सुबह उसे ऑपरेशन के लिए ले गए। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के कुछ देर बाद महिला को घबराहट होने लगी जिसके बाद उसे अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां पहुंचते ही महिला ने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि आशीर्वाद नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने महिला का गलत उपचार किया है। परिजनों ने जमकर हंगामा किया। यातायात अवरुद्ध हो गया। सूचना पर हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।