महिलाओं ने मनाया हिन्दू नववर्ष
हापुड सीमन (ehapurnews.com): हरे कृष्ण संकीर्तन मंडल हापुड़ के तत्वावधान में यहां दिल्ली रोड स्थित श्री राम प्लाजा में हिंदू नववर्ष समारोह धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर कृष्ण प्रेम के स्वरूप ,उनका जीवन एवं शिक्षा विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई।
मंडल की अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई ने कहा कि भगवान कृष्ण,सुरक्षा,करुणा,कोमलता एवं प्रेम के देवता हैं।वह व्यापक रूप से पूजे जाते हैं।वे समस्त मानव जाति की रक्षा के प्रतीक हैं।
सचिव अर्चना कंसल ने कहा कि कृष्ण कहते हैं कि हम सभी को अपने कर्म पर ध्यान देना चाहिए।परिणाम की चिंता नहीं करनी चाहिए।केवल हम लोगों को अपने कार्य को ईमानदारी से करने की आवश्यकता है।
विशिष्ट अतिथि डा अनिल बाजपेई ने कहा कि कृष्ण ने हमें सिखाया कि रिश्ते किस तरह से बनाए जाते हैं। कितनी भी विपरीत परिस्थिति हो हमें उसका मुकाबला मुस्करा कर करना चाहिए। वास्तव में कृष्ण का पूरा जीवन ही प्रेम का पर्याय है।वे हमें सिखाते हैं कि निश्छल प्रेम हर क्षण को आनंदमय कर देता है।
कोषाध्यक्ष पूनम गुप्ता ने कहा कि कृष्ण सिर्फ एक राजनीतिक,आध्यात्मिक और योद्धा ही नहीं थे वे हर तरह की विद्या में पारंगत थे।
अनीता गुप्ता ने कहा कि कृष्ण ने गीता के माध्यम से हम लोगों की जीवन की डगर बहुत आसान कर दी है। जरूरत इस बात की है कि हम अच्छे कर्म करते रहें बिना फल की आशा करते हुए।
इस अवसर पर आराधना बाजपेई,अर्चना कंसल,पूनम गुप्ता,अनीता ,आभा,ममता अग्रवाल,डा प्रेमलता तिवारी,संतोष शर्मा,आशा भटनागर,डा सुनीता शर्मा,विनीता चौधरी,बिना वर्मा,शशि सिंघल,नीलम रूंगटा,प्रमिला ,शारदा शर्मा,मंजू,नीलम,मधु कंसल,नीना अग्रवाल,उषा सर्राफ सुनीता शर्मा,मधु अग्रवाल सुनील कंसल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

