महिलाओं ने परम्परागत ढंग से मनाई होली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के परिवारों की महिलाओं ने गेट-टू-गेदर के साथ होली पर्व धूमधाम से मनाया और ड्रैस कोड का पालन किया। सामाजिक कार्यकर्ता सिमरन गोयल, पारुल जिंदल, बबीता, रेखा, मोनिका, आरती, शिल्पा, सोना, ममता, दीपिका, श्रीया आदि पीएस गार्डन हापुड़ में एकत्र हुई। सभी महिलाओं ने होली गीत, भजन गाए और व्यंजनों का स्वाद लिया तथा परस्पर गुलाल से होली खेली।
सामाजिक कार्यकर्ता सिमरन गोयल ने होली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि होली पर्व भारतीय व सनातन संस्कृति का प्रतीक है और भेदभाव भुलाकर होली पर्व मनाते है। सभी ने संकल्प लिया कि वे भारतीय संस्कृति के लिए प्रचार-प्रसार करेगी।
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से डॉ अनिल कुमार जैन उपमंत्री पद के प्रत्याशी
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में