
महिला से रेप,मिली दस साल की सजा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाए जा रहे “मिशन शक्ति फेज-5.0” अभियान में चिन्हित महिला सम्बन्धी अपराधों में आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाये जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए महिला से दुष्कर्म करने के मामले में एक अभियुक्त को 10 वर्ष का कारावास व 16,500/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया।अभियुक्त नदीम निवासी ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ है।अभियुक्त पर महिला के घर मे घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप है।इस मामले मे थाना गढ़मुक्तेश्वर में मुकद्दमा दर्ज हुआ था।
हापुड़: बचपन टॉय शॉप से खरीदें बच्चों के खिलौने जरा हटके: 9719606011




























