महिला नर्स को पति ने मारा चाकू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद में मामूली कहासुनी को लेकर पति ने क्लीनिक में काम करने वाली पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जिससे महिला नर्स गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को गंभीर हालत में निज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां नर्स का उपचार चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गाजियाबाद के डासना निवासी सलमान ने बताया कि गांव गालंद स्थित क्लीनिक पर शाहाना नर्स का काम देख रही है। रविवार की सुबह दोनों मरीजों को देख रहे थे कि शाहाना का पति गांव राधना का मुसिर क्लीनिक पर आया और शहाना के साथ गाली-गलौज करने लगा। जब शहाना ने इसका विरोध किया तो मुसिर ने महिला को चाकू मार दिया। शोर सुनकर लोग एकत्र हुए और आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा। आनन-फानन में महिला को अस्पताल भर्ती कराया जिसका उपचार जारी है। पुलिस ने मुसिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ेःहापुड़ के ओयो होटल बने अय्याशी का अड्डा
https://ehapurnews.com/hapurs-oyo-hotel-becomes-den-of-debauchery/
























