हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत बाइक और गन्ने की मैली से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसा इतना भयंकर था कि एक महिला कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक हेड कांस्टेबल घायल हो गया। घायल कांस्टेबल को पुलिस ने हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया है। सड़क हादसे की सूचना पाकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हापुड़ क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिसोदिया पुलिस के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। चिकित्सकों ने घायल हेड कांस्टेबल का उपचार शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निशू पुत्री लल्लू सिंह बहादुरगढ़ थाने में कांस्टेबल तथा विनीत पुत्र गोपीराम बहादुरगढ़ थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। दोनों बुधवार की सुबह बाइक पर सवार होकर स्याना की ओर से बहादुरगढ़ थाने जा रहे थे। जैसे ही बाइक बहादुरगढ़ थाने के पास पहुंची तो सामने से आ रही गन्ने की मैली से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। सड़क हादसा इतना भयंकर था कि महिला कांस्टेबल निशू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विनीत गंभीर रूप से घायल हो गया। निशु मूल रूप से बिजनौर की रहने वाली थी। आनन-फानन में घायल को पुलिसकर्मियों ने तुरंत हापुड़ की देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी मिलने पर हापुड़ क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिसोदिया व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। वहीं निशु के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही ट्रैक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है।