हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर यात्रियों व टोल कर्मियों के बीच हुई मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला टोलकर्मी के केबिन में घुसी और उसके साथ मारपीट की। इसी बीच विवाद बढ़ गया। टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट हेड अमित सिंह का कहना है कि टोल शुल्क को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान टोलकर्मी के साथ मारपीट की गई जिसे काफी ज्यादा चोट आई हैं। मामले से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मामला रविवार का है जब दिल्ली से हापुड़ जा रही गाड़ी में सवार यात्रियों की टोलकर्मी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि टोल शुल्क को लेकर मामला बिगड़ गया जिसके बाद टोलकर्मी के केबिन में एक महिला घुस गई और उसने टोलकर्मी को पीटा। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। महिला के साथ सवार अन्य परिजनों ने भी जमकर हंगामा किया। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

