हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के एक गांव की महिला को उसके पति, देवर और ससुर ने बेरहमी से पीटा जिसकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव निवासी सुनीता ने बताया कि 9 साल पहले उसकी शादी संदीप के साथ हुई थी। शादी के बाद कोई संतान नहीं हुई। संतान पैदा न होने पर पति, दे lवर और ससुर ने उसके साथ 27 नवंबर की रात को मार पिटाई की। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग पिछले कई वर्षों से प्रताड़ित कर रहे हैं। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और किसी तरह महिला को बचाया जिनकी तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010