हापुड़, सीमन : थाना हाफिजपुर के अतंर्गत बुलंदशहर रोड के निकट बाईपास पर शनिवार की सुबह कोहरे के कारण तीन वाहन आपस में भीड़ गए जिस कारण कार में सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि छह अन्य चोटिल हो गए। दूसरे हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार घने कोहरे के कारण आज सुबह बाईपास पर तीन वाहन आपस में भीड़ गए और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बरेली की ओर से आई एक कार में सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान मंगोलपुरी दिल्ली की 30 वर्षीया रिंकी के रुप में की गई है। उसका पति मनीष इस हादसे में घायल हुआ है जिसकी हालत गंभीर है।
थाना बाबूगढ़ के अतंर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव सिमरौली के निकट एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। परिणामस्वरुप बाइक पर सवार बाबूगढ़ छावनी के 22 वर्षीय सैफ की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।