
मां गंगा में दूध की धार लगाकर मेले की सकुशलता की कामना की
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जिला पंचायत हापुड की चेयरमैन रेखा नागर ने रविवार को मां गंगा में दूध की धार लगाकर मां गंगा से गढ़मुक्तेश्वर गंगा मेले की सकुशल सम्पन्नता की कामना की।
चेयरमैन ने श्रध्दालुओं से अपील की है कि वे कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान हेतु गढ़मुक्तेश्वर आएं और भारतीय व सनातन संस्कृति के प्रति अपनी श्रध्दा व आस्था का परिचय दें,परन्तु मेला स्थल पर गंदगी न फैलाएं।यह आस्था और श्रध्दा का पर्व है।
इस अवसर पर किसान नेता पवन हूण व प्रमुख दवा व्यवसायी राजेंद्र गुर्जर भी उपस्थित थे।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020
























