
विश्व दिव्यांगजन दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत
हापुड़,सीमन/सुरेश जैन(ehapurnews.com):आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज हापुड़ में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर समेकित शिक्षा के अंतर्गत जिला स्तरीय दिव्यांग छात्र-छात्राओं की उत्साहवर्धन हेतु विविध खेलकूद, निबंध, कला एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा हरी झंडी दिखाकर किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष कविता माधरे, नगर महामंत्री सतीश सिंगल, नगर उपाध्यक्ष अमित शर्मा, विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. स्नेहा प्रभा, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा (माध्यमिक) श्रीमती दीपा तोमर, तथा जनपद सांस्कृतिक समिति के सदस्य अमित कुमार शर्मा व अतिथियों ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
प्रधानाचार्या डॉ. स्नेहा प्रभा ने अतिथियों का स्वागत किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती कविता माधरे ने कहा कि दिव्यांगजन समाज की शक्ति हैं और उन्हें सम्मान, सहयोग तथा बराबरी के अवसर प्रदान करना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने छात्रों को सहानुभूति, सहयोग और समानता के जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी।
प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में दिव्यांग छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य, आत्मविश्वास, तथा निरंतर उन्नति की शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें हर परिस्थिति में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रतियोगिताओं में दिव्यांग बच्चों ने अत्यंत उत्साह के साथ प्रतिभाग किया और अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कला प्रतियोगिता में (बालिका वर्ग) —
- प्रथम: कु. भूमि (सर्वोदय इंटर कॉलेज, पिलखुवा)
- द्वितीय: तस्मिया खान (AKP I/C)
- तृतीय: कु. प्रीति (AKP I/C)
(बालक वर्ग) —
- प्रथम: शौर्य राजौर (SSK I/C)
निबंध प्रतियोगिता में —
- (बालक वर्ग) प्रथम: रोहन कुमार (SSK I/C)
- (बालिका वर्ग) प्रथम: ईशा (AKP I/C)
रस्साकशी प्रतियोगिता —
- (बालक वर्ग) प्रथम: यशी (धर्मेंद्र), अभय (मुकेश), शौर्य राजौर (अनिल कुमार)
- (बालिका वर्ग) प्रथम: पायल (भूप सिंह), खुशी (विनोद), ईशा (अजय कुमार)
कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता —
- (बालक वर्ग) प्रथम: यश, GIC मुरादपुर
- (बालिका वर्ग) प्रथम: पायल (भूप सिंह)
गायन प्रतियोगिता —
- (बालिका वर्ग) प्रथम: निशू यादव (भजन), AKP I/C
मंच संचालन श्रीमती रानी सिन्हा ने किया ।
इस आयोजन को सफल बनाने में श्रीमती प्रतिभा सिंह, शीला कुमारी, कु. शिल्पी अग्रवाल, श्रीमती प्रेरणा साहू, ममता देवी, शिप्रा श्रीवास्तव, संगीत सिंह, डॉ. ईला भारद्वाज, कु. संजना चौधरी, श्रीमती भगवती, श्री लोकेन्द्र, श्री रविराज, श्री दीनबंदू पांडेय तथा समस्त शिक्षिकाओं एवं विद्यालय स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय परिसर से बच्चों के चेहरे पर दिखता उत्साह यह संदेश दे रहा था कि अवसर मिले तो दिव्यांगजन हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
सरस्वती ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल में एडमिशन शुरु : 8750653085, 8859886387
























