हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित रामलीला ग्राउंड में फिलहाल सप्ताहिक पैंठ लगाई जाती है जिसे कोठी गेट पर लगाए जाने की बात भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पैंठ यहां से कोठी गेट जा सकती है। हालांकि पहले भी जब इस तरह की बातें सामने आई थी तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो कुछ ने स्वागत किया था। हालांकि मामले में पथ विक्रेता समिति की बैठक 8 जनवरी को होगी। अधिशासी अधिकारी सौरभ नाथ का कहना है कि साप्ताहिक पैंठ को कोठी गेट पर लगाए जाने के लिए बैठक के बाद ही फैसला लिया जाएगा। बताते चले कि दूसरी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद व्यापारियों द्वारा विरोध जताए जाने पर अंतिम निर्णय के लिए पत्र विक्रेता समिति का गठन कर लिया गया जिसकी बैठक आठ जनवरी को होगी।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
























