हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा के 26 किसानों की चल-अचल संपत्ति जल्द ही कुर्क होने की संभावना है। वर्ष 2006 में भूमि अधिग्रहण के विरोध में हुई हिंसा में नामजद किसानों के खिलाफ यह कार्रवाई होगी। मुकदमा दर्ज होने के पश्चात किसानों ने न्यायालय में तारीख पर जाना मुनासिब नहीं समझा। पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल कर दी जिसके पश्चात भी किसान न्यायालय में तारीख पर नहीं गए। ज्ञात हो कि 26 किसानों के खिलाफ पिछले वर्ष दिसंबर के महीने में कुर्की का नोटिस चस्पा कर कार्रवाई की गई थी जिसके बाद किसान फिर भी पेश नहीं हुए। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही इन किसानों की संपत्ति कुर्क की जाएगी। क्षेत्राधिकारी पिलखुवा वरुण मिश्रा का कहना है कि न्यायालय के आदेश के अनुसार आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बता दें कि साल 2004 में रिलायंस एनर्जी ने पावर प्लांट लगाने के लिए तहसील धौलाना के सात गांव की भूमि का अधिग्रहण किया था जिसके विरोध में 8 जुलाई साल 2006 को किसान हिंसा पर उतर आए और बलवा, आगजनी, मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी विभिन्न धाराओं में हाफिजपुर, धौलाना, मसूरी और पिलखुवा में 500 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था जिनमें से नामजद 200 से अधिक किसानों की मौत भी हो चुकी है दिसंबर के महीने में तारीख पर ना आने के चलते 26 किसानों के घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही इन सभी की चल व अचल संपत्ति कुर्क होगी।