पीएम आवास योजना की किस्त लेकर मकान न बनाने वालों से होगी वसूली?
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 50-50 हजार रुपए लेने वाले 113 लोगों ने आज तक मकान नहीं बनाए हैं। ऐसे में इनके खिलाफ नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) ने नोटिस देने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं पालिका क्षेत्र में 359 पात्र अब अपात्र की श्रेणी में आ चुके हैं। इनकी जांच के लिए पालिका ने नोटिस चस्पा कर दिया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण के तहत निर्माण के लिए धनराशि दी जाती है। इसके लिए 113 लोगों को प्रथम किश्त के रूप में 50-50 हजार रुपए खाते में भेज दिए गए थे लेकिन समय सीमा खत्म होने के बाद भी उन्होंने निर्माण शुरू नहीं कराया है। इसको लेकर डूडा विभाग एक बार कार्रवाई की चेतावनी भी दे चुका है। यदि मकान का निर्माण नहीं कराया तो उनसे वसूली की जाएगी।
वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166