हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के उद्यमियों व व्यापारियों तथा पुलिस अफसरों की गुरुवार की अपराह्न एक बैठक पुलिस लाइन में सम्पन्न हुई। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना।
हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गोयल, नगर अध्यक्ष बिजेंद्र पंसारी तथा महासचिव अमन गुप्ता, ललित अग्रवाल छावनी वालों ने व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए सुरक्षा की मांग की और कहा कि संवेदनशील व्यापारिक बाजारों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और गुंडों के नकेल डालने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं.
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने कहा कि पुलिस व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए कृत संकल्प है। व्यापारी कैश के परिवहन के वक्त गोपनीयता बरते तथा सीसीटीवी कैमरों की सुदृढ़ व्यवस्था की जाए। पुलिस सभी सम्भव व आवश्यक कदम उठा रही है। शराब तस्करों, सटोरियों, जुआरियों, भूमाफियों, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने आरोपियों, गुंडों के शरणदाताओं, गुंडागर्दी के बल पर अकूत सम्पत्ति एकत्र करने वालों, को बख्शा नहीं जाएगा। गुंडों पर नकेल कसने के साथ-साथ उनकी सम्पत्ति को चिन्हित कर कुर्क किया जाएगा। व्यापारियों में उद्यमी विजय अग्रवाल व रविंद्र, दीपांशु गर्ग, संजय गर्ग, अशोक बबली सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे।
