हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने धौलाना विकास खंड की ग्राम पंचायत छिजारसी में जल निकासी की समस्या का समाधान कराने के लिए सक्रियता बढ़ा दी है। इसके लिए पूरी ग्राम पंचायत का भ्रमण कर जायजा लिया। रेलवे के अधिकारियों से भी बात की। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक की सुरक्षा के नाम पर रेलवे ने अपनी भूमि से पानी निकलने पर रोक लगा दी है। जल भराव की समस्या से ग्रामीणों को बचाने के लिए मोटर चलाकर पाइप के माध्यम से निकलना पड़ता है। इस समस्या का स्थाई समाधान के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी ने प्रयास तेज कर दिया है। ग्राम पंचायत के भ्रमण के दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत सतीश कुमार शर्मा, पंचायत सचिव अमित सैनी, ग्राम प्रधान और रेलवे के दो अधिकारी और उनकी टीम मौजूद रही। छिजारसी रेलवे फाटक के पास दोनो ओर लगभग 500 मीटर दूर तक रेलवे की जमीन है। पानी निकासी के लिए ट्रैक के नीचे एक पुलिया भी बनी हुई है। भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने दिखाया कि पुलिया से पानी निकासी को रेलवे ने बंद कर दिया है। रेलवे के अधिकारियों ने दलील दी कि पानी के लेबल को दोनो तरफ बराबर रखने के लिए यह बनाया गया है, ग्राम पंचायत के पानी निकासी के लिए नही। रेलवे की जमीन के अलावा और कोई भूमि नही जहां से फिलहाल पानी नाले तक ले जाया जा सके। रेलवे के अधिकारियों ने दलील दी कि अपनी जमीन से पानी निकलने के लिए नाला नाली बनाने या पाइप डालने की इजाजत नही दी जा सकती। रेलवे की दलील के बाद एक ही रास्ता रह जाता है कि गहरी नाली निकाल कर नाले तक पानी को ले जाया जाए। नाले को भी ठीक से साफ करा दिया जाए ताकि ओवर फ्लो की समस्या न रहे। जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी तथ्यो पर विचार करने के बाद ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को गहरी नाली बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।ग्राम प्रधान ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत छोटी होने के कारण ग्राम निधि में धनराशि काफी कम है । इस राशि से गहरी नाली का निर्माण में दिक्कत है। जिला पंचायत राज अधिकारी की ओर से क्षेत्र पंचायत के सहयोग से व अन्य विकल्पों से इस समस्या का समाधान कराने की कोशिश की जा रही है।