हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में चढ़ता पारा लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है। अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया है जिसके चलते भीषण गर्मी की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं एक राहत भरी खबर है। रविवार से जनपद हापुड़ में बारिश होने की संभावना है जिससे तापमान गिरकर अधिकतम 33 डिग्री तक पहुंच सकता है और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
चिलचिलाती धूप से बचने के लिए लोग मजबूरी में ही घरों के बाहर निकल रहे हैं। सड़कों पर लू के थपेड़ों के कारण लोगों का सर भी दर्द कर रहा है। ऐसे में दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। अनुमान है कि मंगलवार से शनिवार तक हापुड़ में बादल छाए रहेंगे और रविवार से बारिश होने की संभावना है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130