हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): निराश्रित पशु लगातार किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे में शासन बेहद गंभीर है जिसने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह निराश्रित पशुओं को संरक्षित कर शासन को 31 मार्च तक सर्टिफिकेट भेजें। साथ ही निर्देश दिए हैं कि जिन जिलों में गौ संरक्षण केंद्रों की जिम्मेदारी अधिकारी सही से नहीं संभाल रहे उनका उत्तरदायित्व निर्धारित कर सख्त कार्रवाई की जाए।
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने अधिकारियों से कहा है कि प्रदेश में किसान की फसल को निराश्रित जानवर बर्बाद ना कर सकें। इसके लिए उन्हें आश्रय स्थल में संरक्षित किया जाए और 31 मार्च तक जिलाधिकारी को सर्टिफिकेट शासन को भेजना होगा कि जिले में शत-प्रतिशत निराश्रित पशुओं को संरक्षित कर लिया गया है।