हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपीबीईयू हापुड़ यूनिट 25 नवंबर से सभी बैंकों में पोस्टर अभियान की शुरुआत करेगी। चार दिसंबर से 11 दिसंबर तक होने वाले हड़ताल के बारे में पोस्टर लगाकर ग्राहकों को जागरूक किया जाएगा। संगठन के सचिव आर के माहेश्वरी ने बताया कि संगठन की मांग है कि इंडियन बैंक संगठन सरकारी बैंकों में तत्काल एवं अविलंब कर्मचारी एवं अधीनस्थ कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत करें। बैंकों में दो लाख से ज्यादा कर्मचारियों की कमी है। ताकि ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान की जा सके और उन्हें बैंक में एक-एक काम के लिए बार-बार चक्कर न लगाना पड़े तथा आउटसोर्सिंग कर्मचारी बैंकों में लेने की प्रक्रिया को तुरंत बंद किया जाए ताकि ग्राहकों के बैंक खातों की गोपनीयता बरकरार रहे एवं धोखाधड़ी से बचाव किया जा सके।
हापुड़ में हुआ अप्सरा साड़ीज का शुभारंभः 9997358158