सदैव जनता के बीच रहूंगा : धर्मेश

0
502







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की धौलाना विधानसभा सीट से चुनावी किला फतह करने वाले भाजपा के प्रत्याशी धर्मेश तोमर की जीत का जश्न क्षेत्र में स्थान-स्थान पर मनाया जा रहा हैं। भाजपा समर्थक लड्डू बांट कर, नाच कर जश्न मना रहे हैं और खूब खूल कर होली मना रहे हैं। रोटरी क्लब पिलखुवा सिटी के अध्यक्ष सुधीर गोयल व अन्य पदाधिकारियों ने एक समारोह में भाजपा नवनिर्वाचित विधायक धर्मेश तोमर का सम्मान किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर व शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया। नवनिर्वाचित विधायक धर्मेश तोमर ने आश्वासन दिया कि वह क्षेत्र के विकास के लिए हर सम्भव व आवश्यक प्रयास करेंगें। क्षेत्र की जनता ने जिस आशा व उम्मीद के साथ उन्हें विजय दिलाई हैं, वह उस पर खरा उतरेंगे और सदैव मुसीबत में साथ खड़ा रहेंगे।

सरकारी नौकरी के लिए बचपन से ही करें बच्चे को तैयार: 8710828384, 8710848586






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here