हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कश्मीर के उरी सेक्टर में तैनात एक फौजी का आई कार्ड उसकी पत्नी मायके लेकर चली गई। फौजी का आरोप है कि पत्नी आई कार्ड लौटाने के एवज में 25 लाख रुपए की मांग रही है। गुरुवार को फौजी हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा जहां एसपी से मामले में कार्रवाई की मांग की। कप्तान अभिषेक वर्मा का कहना है कि सीओ पिलखुवा को मामले की जांच सौंपी गई है। निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव महमूदपुर के रहने वाले अंकित चौधरी ने बताया कि वह भारतीय सेना में फौजी हैं जिनकी तैनाती कश्मीर में है जो 9 फरवरी को छुट्टी लेकर घर आए थे। अंकित चौधरी ने कहा कि तीन मार्च को उनकी पत्नी सेना का आई कार्ड लेकर पिता के घर जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर के मोहल्ला भारद्वाज कॉलोनी चली गई और आई कार्ड लौटाने के एवज में 25 लाख रुपए की मांग कर रही है।
पीड़ित का कहना है कि वे पिछले कई दिनों से पुलिस के चक्कर काट रहा है। ऐसे में उसने एसपी का दरवाजा खटखटाया जिन्होंने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की बात कही है।
GPS tracker , CCTV कैमरे लगवाने के लिए कोल करें: 8979003261, 8126293996 पर
श्री हरमिलाप वैष्णों देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव 1 अप्रैल से