हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी पर डीजल डालकर उसे जला दिया। बता दें कि पति द्वारा शराब पिए जाने का विरोध कर रही पत्नी को पति ने डीजल डाल कर आग लगा दी। इस संबंध में पीड़िता के भाई ने पति, ससुर समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है।
बता दें कि जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव करौली कला निवासी अजब सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके अनुसार 10 साल पहले उसकी बहन प्रवेश की शादी गांव सिखेड़ा के अजीत सिंह के साथ हुई थी। अजीत शराब पीने का आदि है और वह अक्सर उसकी बहन के साथ मारपीट करता आया है। बुधवार की रात को करीब 10 बजे शराब पीने का विरोध करने पर अजीत ने अपनी पत्नी प्रवेश को आग के हवाले कर दिया। महिला की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। वहीं पीड़िता का इलाज सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
CCTV से रखें दुकान, घर, शोरुम पर नज़र, कॉल करें: 9012520053:
