हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़-मेरठ हाईवे चौड़ीकरण का कार्य अधर में लटक गया है. एनएचएआई द्वारा भुगतान न किए जाने के बाद पेड़ों की कटाई का काम रुक गया है. हालांकि विभाग का कहना है कि जल्द ही भुगतान में तेजी लाई जा रही है जिससे सड़क के निर्माण में किसी तरह की बाधा उत्पन्न ना हो.
गढ़ मेरठ रोड हाईवे का चौड़ीकरण किया जा रहा है. इसके लिए 24 हजार पेड़ों को काटा जाना था लेकिन एनएचएआई द्वारा भुगतान न होने के चलते पेड़ों की कटाई बीच में ही रुक गई है. फिलहाल हाईवे पर आठ किलोमीटर के किठौर बाईपास के पास पांच किलोमीटर क्षेत्र में पेड़ों की कटाई रुकी हुई है. एनएचएआई का कहना है कि जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा जिससे गढ़ मेरठ हाईवे निर्माण का कार्य शुरू हो सके.
हापुड़ में अब पांच मिनट में हटवाएं मस्से: 7668219093
