
लाल सूटकेस में किस महिला की लाश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर कोतवाली के अंतर्गत एक लाल रंग के सूटकेस में मिली 33 वर्षीय महिला के शव की शिनाख्त करना पुलिस के लिए एक कड़ी चुनौती है, जिसके लिए पुलिस सोशल मीडिया, मुखबिर व घटना स्थल के आस-पास हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है। महिला की लाश शनिवार को पुलिस ने बरामद की थी।
चौकीदार ने दी थी सूचनाः
गांव अच्छेजा के चौकीदार फकीर चंद ने हापुड़ पुलिस को सूचना दी थी कि दिल्ली मुरादाबाद हाईवे एनएच-9 पर मुरादाबाद जाने वाली रोड के सर्विस रोड गांव अच्छेजा के जंगल में सड़क किनारे एक लाल रंग के ट्राली बैंग में किसी महिला का शव पड़ा है। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला की हत्या कर उसके शव को छिपाने की नीयत से लाल रंग के सूटकेस में बंद करके यहां लाकर फैंका गया है।
ये भी पढ़ेः जेई की शह पर अवैध कॉलोनी में तेजी से अवैध निर्माण, पढ़ें विशेष रिपोर्ट
पुलिस पहचान के लिए कर रही प्रयासः
हापुड़ पुलिस मृतका की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ ही सोशल मीडिया का सहारा ले रही है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर महिला की पहचान बताई है कि उम्र करीब 33 वर्ष, गेहूंआ रंग, सामान्य शरीर, कद 5 फुट 4 इंच, कालेरंग की चिट्टीदार टीशर्ट, पीला, सफेद लोवर पहने है।
दिल्ली साइड से लाया गया हो सकता हैः
जिस स्थान पर लाल सूटकेस में महिला का शव मिला है, उससे ऐसा प्रतीत है कि सूटकेस को किसी वाहन (लग्जरी वाहन) में रख कर दिल्ली साइड से लाया गया होगा और सूटकेस को पहले से ही चिन्हित स्थान पर फैंक कर फरार हो गए। महिला की हत्या व शव फैंकने के पीछे कई व्यक्तियों की संलिप्ता से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस जांच पड़ताल में रहस्य से तमाम पर्दे उठा देगी।
इस दिवाली को बनाए धमाकेदार 99 रुपए में खरीदें सामान: 8191820867
























