भाजपा से किसे मिलेगा टिकट,21व 22 अप्रैल को उठेगा पर्दा

0
578








भाजपा से किसे मिलेगा टिकट,21व 22 अप्रैल को उठेगा पर्दा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भाजपा प्रदेश हाई कमान के बुलावे पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया बुधवार की रात लखनऊ रवाना हो गये।भाजपा से टिकट पाने के इच्छुक नेताओं के जमघट ने उन्हें हापुड स्टेशन पर विदाई दी। ऐसा माना जा रहा है कि वह क्षेत्र के मेयर व चेयरमैन पद के इच्छुक प्रत्याशियों की सूची साथ लेकर गये है।बताते हैं कि सूची को अंतिम रूप दिया जा चुका है,बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है।कांग्रेस से भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह की पत्नी के चुनाव मैदान में उतरने की प्रबल सम्भावना के मद्देनजर भाजपा हापुड के चेयरमैन सीट पर मजबूत प्रत्याशी की तलाश में जुटी है।भाजपा के पैनल में तीन नाम बताए जा रहे है,परन्तु गजराज सिंह की पत्नी की चर्चाओं से फेर बदल हो सकता है।

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here