हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com) : हापुड़ के पक्काबाग चौपला, अतरपुरा चौपला, तहसील चौपला समेत विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस ने जमकर चाबुक चलाया और नियमों का पाठ पढ़ाया। ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान करीब 85 ई-रिक्शाओं के खिलाफ कार्रवाई की और डेढ़ दर्जन अन्य वाहनों के चालान किए।
बता दें कि यातायात निरीक्षक मनु चौधरी ने पुलिसकर्मी धर्मेंद्र तोमर, संजय चौहान, योगराज सिंह आदि के साथ मिलकर तहसील चौपला, अतरपुरा चौपला तथा पक्का बाग आदि स्थानों पर ई-रिक्शा, ट्रक व अन्य वाहनों की चेकिंग की जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर करीब डेढ़ दर्जन वाहनों के चालान किए और दोपहर 12 बजे तक बिना नंबर की करीब 85 ई-रिक्शाओं पर कार्रवाई की।
चखें पिज़्जा पराठा का स्वाद: 9358234622, 8535058588
