सड़क हादसे का शिकार हुए बाइक सवारों को बचाने के चलते ट्रैक्टर बस में जा घुसा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर निजामपुर के समीप हादसे का शिकार हुए बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में एक ट्रैक्टर रोडवेज बस से टकरा गया जिससे चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और लोगों का हाल जाना। साथ ही पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पेट्रोल पंप के पास एक बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। सड़क पर गिरे बाइक सवारों को बचाने के चलते पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वह बस से जा टकराया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक भी बाल-बाल बच गया। सड़क हादसे के दौरान यातायात अवरुद्ध हो गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।