अलकनंदा अपार्टमेंट में कार सीखते समय गाड़ियों में मारी टक्कर

0
159
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314






अलकनंदा अपार्टमेंट में कार सीखते समय गाड़ियों में मारी टक्कर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की अलकनंदा अपार्टमेंट में एक महिला अपने बेटे को कार चलाना सीखा रही थी। इस दौरान बेटे ने गाड़ी को रिवर्स गियर में डाल दिया जिसके बाद गाड़ी पीछे की ओर दौड़ी और पास खड़ी तीन गाड़ियों में टक्कर मार दी। गनीमत रही कि कॉलोनी में टहल रही महिलाओं व बच्चों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान नई ब्रेजा, ईको कार समेत तीन गाड़ियों का नुकसान हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार मामला 23 जून की रात करीब 10:00 बजे के आसपास का है जब एक महिला अलकनंदा अपार्टमेंट में अपने बेटे को गाड़ी चलाना सीखा रही थी। अचंबे की बात तो यह है कि रात के समय कॉलोनी के लोग टहलते हैं। ऐसे में महिला ने अपने बेटे को कार सीखाने का फैसला लिया। बताया जा रहा है कि बेटा नाबालिक है जिसके हाथों में महिला ने गाड़ी का स्टेरिंग भी थमा दिया। सीखने के दौरान बेटे ने रिवर्स गियर लगा दिया जिसके बाद गाड़ी पीछे की ओर भागी और वहां खड़ी गाड़ियों को टक्कर मार दी। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए, जो मौके पर खड़े थे उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई।

महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011

IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132