शिक्षा प्रसार समिति का चुनाव किस करवट बैठेगा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री शिक्षा प्रसार समिति हापुड़ के लिए 13 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार को गति दी है। इस चुनाव में दो गुट मैदान में डटे है। एक गुट श्री सरस्वती ग्रुप से है, तो दूसरा गुट शिक्षा प्रसार समिति सेवा ग्रुप है। समिति के प्रधान, उपप्रधान, मंत्री, उपमंत्री, प्रबंधक व उपप्रबंधक तथा कोषाध्यक्ष व आडीटर और कार्यसमिति की सदस्यता सहित 67 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे है। समिति के 988 आजीवन सदस्य अपने मत का प्रयोग करेंगे। यह चुनाव एसएसवी डिग्री कालेज परिसर में 13 अप्रैल की सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक होगा और चुनाव परिणाम 14 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।
उक्त दोनों गुटों में से की भी ग्रुप अभी तक वोट मांगने के लिए सामूहिक रुप से नहीं निकला है बल्कि सभी प्रत्याशी अकेले-अकेले वोट मांग रहे है। वोट मांगने का सिलसिला सुबह से देर शाम तक चलता रहता है।
सोशल मीडिया से प्रचारः प्रत्याशी अपने प्रचार के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे है। प्रत्याशी स्वयं व उनके समर्थक फेसबुकक व वाट्सअप से चुनाव प्रचार कर रहे है। अभी यह नहीं कहा जा सकता कि चुनाव का ऊंट किस करवट बैठेगा।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244

