फाइल फोटो
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का पुतला समाजवादी पार्टी के सैकड़ों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने तहसील चौपला पर फूंका गत दिनों फूंका था। पुलिस ने बिना अनुमति के प्रदर्शन करने तथा यातायात में व्यवधान करने के आरोप में सपाइयों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज की है।
ये नेता है नामजदः
जिलाध्यक्ष बबलू गुर्जर, कार्यकर्ता वसीम मेवाती, कमाल मंसूरी, छात्र सभा जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव, पीयूष मंडोटिया, तेजपाल प्रमुख, श्यामसुंदर भुर्जी, आदेश गोस्वामी, मंजीत चौधरी, इकबाल कुरैशी, संजय सिंह यादव, पुरुषोत्तम वर्मा, अख्तर मलिक, अय्यूब सिद्दीकी नंगोला। इसके अतिरिक्त 30-35 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ एक अज्ञात सफेद स्कार्पियों में सवार अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज है।
यह लगी है धाराएः
पुलिस रिपोर्ट में बीएनएस की धारा 191 (2), 352, 356(2),127(2), 223 आरोपित की गई है।
पुलिस कार्रवाईः
मामले की जांच दरोगा रनजीत सिंह कर रहे है। प्रदर्शन की फोटो वीडियोज तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अज्ञात सफेद स्कार्पियो तथा उसमें सवार अज्ञात और प्रदर्शन व हुड़दंग में शामिल अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं की पहचान करने में जुटी है।
सजा व दंडः
आरोपित धाराओं के अतंर्गत 6 माह से अधिकतम 2 वर्ष तक के कारावास व अर्थदंड का प्रावधान है। पुलिस चाहे तो बिना गिरफ्तारी के भी आरोप पत्र अदालत में दाखिल कर सकती है। पुलिस को आरोप पत्र में गिरफ्तारी करने या न करने का कारण बताना होगा।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
