हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : कृषि कानूनों के विरोध में गत दिनों मुजफ्फरनगर में हुई किसान महापंचायत में शामिल होने गए किसानों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए हापुड़ के मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। ये कैमरे नगर पालिका परिषद हापुड़ ने खरीद कर लगवाएं थे।
सीसीटीवी कैमरों की खरीद पर नगर पालिका हापुड़ ने चालीस हजार रुपए खर्च किया है। इस खर्च को पालिका से सभी सदस्य हाथ उठा कर स्वीकृति दे चुके है। ये सीसीटीवी कैमरे अब किसी भी मार्ग पर लगे हुए दिखाई नहीं दे रहे है। पता नहीं कहां गए। नागरिकों ने मांग की है कि सीसीटीवी प्रकरण की जांच के जाए और भौतिक सत्यापन हो।
ये भी पढ़ेंः-
जानें, कैसा है नगर पालिका हापुड़ के विकास का एजैंडा
मोबाइल खरीदने पर पाएं चांदी का सिक्का फ्री, 7503555520
